Hindu Solidarity Rally in USA : कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों के विरोध में अमेरिका के हिन्दुओं ने निकाला मार्च!
कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) – सिलिकॉन वैली क्षेत्र में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया। इसके बाद यहां एक सभा भी आयोजित की गई। इस समय मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करने और हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडा और बांग्लादेश की सरकारों को उत्तरदाई ठहराने का अनुरोध अमेरिकी नेताओं से किया गया।
१. कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिन्दू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हुए आक्रमण की उचित जांच न होने पर सभा में भाग लेने वालों ने निराशा जताई।
इस समय “खालिस्तानी आतंकवाद बंद करो”, “कनाडा के हिंदुओं की रक्षा करो”, “इस्लामी आतंकवाद रोकें”, “बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करो” जैसे नारे लगाए गए।
२. हिन्दुओं ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर परिसर में घुसकर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की।
दिवाली मनाने गए हिंदुओं का पीछा किया गया। यह स्थिति भयावह है। हमने देखा कि पुलिस पहले से ही खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर हिन्दू श्रद्धालुओं को मार रही थी। कनाडा में हिंदुओं के बुनियादी मानवाधिकारों की रक्षा के लिए ट्रूडो सरकार पर हमारा विश्वास समाप्त हो चुका है।
३. ‘अमेरिकन्स फॉर हिंदू’ संगठन के डॉ. रमेश जपरा ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों तथा बांग्लादेश में कट्टरपंथी गुटों द्वारा हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि हम “एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य” हैं।
४. ‘कोलिशन ऑफ हिंदूज इन नॉर्थ अमेरिका’ संगठन की पुष्पिता प्रसाद ने कनाडा में उनके दल को ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ द्वारा लक्ष्य किए जाने पर चिंता व्यक्त की।
संपादकीय भूमिकाविश्व में कहीं भी हिन्दुओं पर अन्याय हो, तो अमेरिका के हिन्दू उसके विरुद्ध आवाज उठाते हैं। किंतु विश्व को छोड़िए, भारत में अपने धर्मबंधुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध कुछ भी न करने वाले भारत के जन्मे हिन्दू इससे कुछ सबक लेंगे क्या? |