Sambhal Shahi Jama Masjid : संभल (उत्तर प्रदेश) में तनावपूर्ण शान्ति
|
संभल (उत्तर प्रदेश) – २४ नवम्बर को श्री हरिहर मन्दिर की जगह पर बनी शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा में अब तक ५ मुसलमानों की मौत हो चुकी है । इनके नाम नईम, बिलाल, रोमान, कैफ और अयान हैं । पुलिस ने इस मामले में २५ लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं । फिलहाल यहां भारी संख्या में पुलिस बल रखा गया है और पुलिस ने यहां फ्लैग मूवमेन्ट भी किया है । यहां बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है । इन्टरनेट सेवा भी बन्द कर दी गई है । प्रशासन अपील कर रहा है कि ‘ लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें ।’
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिष्णोई ने कहा कि हिंसा में शामिल आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
शहर में शान्ति, अधिकांश घरों में ताले
हिंसा के पश्चात शहर के बाजार और दुकानें पूरी तरह से बन्द हैं । हिंसा की स्थिति में इलाके के ज्यादातर घरों में बाहर से ताले लगा दिए गए हैं। पुलिस की गश्त बढा दी गई है तथा सडकों पर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार २५ नवम्बर को स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी थी । स्थिति तनावपूर्ण रहने पर स्कूलों की छुट्टियां बढाई भी जा सकती हैं ।
समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक के बेटे के विरुद्ध मामला दर्जइस हिंसा के सम्बन्ध में २ पुलिस स्टेशनों में अपराध दर्ज किए गए हैं । समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क एवं समाजवादी पार्टी के ही स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । दोनों पर दंगाइयों को उकसाने का आरोप है । उनके साथ २ सहस्र ५०० लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है । इससे पता चलता है कि यह हिंसा किसने की ! हिन्दुओं को अब ऐसी पार्टी पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करनी चाहिए ! |