उत्तर प्रदेश की ९ में से ७ सीटों पर बीजेपी आगे
नई दिल्ली – महाराष्ट्र और झारखन्ड समेत १५ राज्यों की ४६ विधानसभा सीटों और २ लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है । उत्तरप्रदेश में ९ विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हुए । वोटों की गिनती भी २३ नवम्बर को हुई और बीजेपी ७ सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार २ सीटों पर आगे चल रहे हैं । लोकसभा में बीजेपी को उत्तरप्रदेश में बडी संख्या में सीटें गंवानी पडी थीं । इसके पश्चात हुए उपचुनाव बीजेपी के लिए महत्त्वपूर्ण थे । चुनाव से पहले ही मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे, तो कटेंगे’ की घोषणा दी थी । यह चुनाव दिखाता है कि इस घोषणा का सही असर हुआ है ।
वायनाड में प्रियंका वाड्रा साढे तीन लाख वोटों से आगे !
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका वाड्रा साढे तीन लाख से अधिक वोटों से आगे थीं ! इसलिए उनकी जीत तय मानी जा रही है । यहां सीपीआई (एम) के सत्यन मोकेरी दूसरे तथा बीजेपी की नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर हैं । राहुल गांधी ने २ निर्वाचन क्षेत्रों, रायबरेली (उत्तरप्रदेश) एवं वायनाड से लोकसभा चुनाव लडा और वे दोनों सीटों पर जीते थे । इसलिए उन्हें एक जगह छोडनी पडी । उन्होंने वायनाड की सीट छोडी ।