Vrindavan Dharma Sansad : देसी गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने की मांग !
वृन्दावन (उत्तर प्रदेश) में धर्म संसद में ६ प्रस्ताव पारित !
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – मथुरा जिले के वृन्दावन में आयोजित धर्म संसद में छह प्रस्ताव पारित किये गए । सन्तों ने मांग की है कि सरकार इन मांगों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करे । इसमें विशेष रूप से मांग की गई कि देशी गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित किया जाए । ‘श्रीकृष्ण साधक ट्रस्ट’ के हॉल में आयोजित धर्म संसद का उद्घाटन करते हुए ‘अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा’ के उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने उत्तरप्रदेश सरकार से पूरे ब्रज मंडल को ‘तीर्थ’ घोषित करने की मांग तथा इसमें अन्डे, मांस और शराब जैसी वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने का प्रस्ताव दिया ।
१. संत स्वामी रमेशानन्द गिरि ने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण, समान शिक्षा, जनसंख्या नियंत्रण, लव जिहाद नियंत्रण आदि कानूनों को तुरन्त लागू करने का प्रस्ताव दिया ।
२. धर्म संसद में भाग लेने वाले जगन दास राठौर ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के परिसर से शाही ईदगाह और मीना मस्जिद को हटाने, वहां दैनिक प्रार्थनाओं को तत्काल बंद करने तथा शाही ईदगाह (श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मस्जिद) का शीघ्र सर्वेक्षण करने की मांग की ।
३. आचार्य बलराम दास ने स्वदेशी गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने की मांग की । कम से कम उत्तरप्रदेश सरकार से मांग है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर उसके राज्य में भी देशी गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा दिया जाए ।
४. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि ये सभी प्रस्ताव राज्य एवं केन्द्र सरकार को भेजे जाएंगे और इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकामूलतः धर्म संसद तथा उसमें शामिल सन्तों एवं धर्मगुरुओं को ऐसी मांग करने की आवश्यकता ही नहीं रहनी चाहिए । यह काम सरकार को स्वयं ही करना चाहिए ! |