Burhanpur Hindu Muslim Dispute : बाबा नवनाथ की समाधि पर कब्जा करने की कट्टर मुसलमानों की योजना को हिन्दुओं ने विफल कर दिया !

बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) की घटना

बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) – जिले के एक गांव में बाबा नवनाथ की समाधि को लेकर हिन्दू तथा मुसलमानों के बीच हिंसा भडक उठी । इस समय पथराव एवं फायरिंग की गई । पुलिस ने कार्यवाही कर स्थिति को नियन्त्रित किया । इस घटना के कारण यह कहा जाता है कि हिन्दुओं ने मुसलमानों की कब्र पर कब्जा करने की साजिश को विफल कर दिया ।

हिन्दुओं का कहना है कि यहां बाबा नवनाथ की समाधि है, जबकि मुसलमानों का दावा है कि यह एक दरगाह (मकबरे की जगह पर बनी एक संरचना) है । यहां हिन्दुओं ने समाधि स्थल को भगवे रंग से रंग दिया । मुसलमानों ने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी । इस शिकायत के पश्चात पुलिस और प्रशासन यहां आया । यहां उन्होंने एक बैठक की । उसी समय हुई कहा-सुनी से झगडा शुरू हो गया । पुलिस ने रोकने की कोशिश की; लेकिन उन्हें प्रथम सफलता नहीं मिली । इस समय दोनों तरफ से पथराव हुआ । इसके पश्चात पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया । इस झडप में ४ लोग घायल हुए । उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । फिलहाल गांव में तनाव है और पुलिस सुरक्षा बरकरार रखी गई है ।

संपादकीय भूमिका 

चूंकि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इसलिए हिन्दुओं को लगता है कि उन्हें कट्टरपंथियों की ऐसी किसी भी योजना को सफल नहीं होने देना चाहिए !