Canada Allegations On Narendra Modi : (और इन्हें सुनिए…. ) ‘प्रधानमंत्री मोदी को थी,  निज्जर की हत्या के षड्यंत्र की जानकारी !’ – कनाडा का आरोप

कनाडा का निराधार आरोप !

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 

ओटावा (कनाडा) – कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के प्रकरण में भारत, उसके दूतावास के अधिकारियों, तत्कालीन भारतीय गृह मंत्री अमित शाह और अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है। कनाडा के एक प्रसिद्ध दैनिक ने समाचार दिया है कि ‘नरेंद्र मोदी को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और उससे जुडे अन्य  षड्यंत्रों की पहले से जानकारी थी।’ कनाडा में भारत की विदेशी हस्तक्षेप गतिविधियों के गुप्तचर  आकलन पर कार्यरत एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ने यह दावा किया है। अधिकारी की पहचान उजागर नहीं की गई है।

‘ग्लोब एंड मेल’ दैनिक के प्रतिवेदन के अनुसार, इस अधिकारी ने कहा कि कनाडाई और अमेरिकी गुप्तचर ने निज्जर की हत्या को भारतीय गृह मंत्री अमित शाह से जोडा है। नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी इसमें सम्मिलित थे। ऐसे में स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी को भी ये सब ज्ञात होगा।

कनाडा के पास कोई साक्ष्य नहीं है !

अधिकारी ने कहा कि कनाडा के पास इस बात का कोई  पक्के साक्ष्य नहीं हैं कि मोदी को हत्या के  संबंध में ज्ञात था;  किन्तु यह नहीं माना जा सकता कि भारत के ३ वरिष्ठ राजनेताओं (अमित शाह, एस जयशंकर और अजीत डोभाल) को इस हत्या की जानकारी नहीं थी ।

कनाडा पर पुन: लगा आरोप !

कनाडा के प्रिवी काउंसिल कार्यालय ने एक वक्तव्य प्रकाशित कर कहा कि पुलिस ने बताया है, कि भारत सरकार कनाडा में घटित गंभीर आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित थी;  किन्तु कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

संपादकीय भूमिका

भारत को अब कठोर निर्णय लेने की नितांत आवश्यकता है क्योंकि कनाडा सीमा का उल्लंघन कर रहा है। भारत को कनाडा का बहिष्कार कर उससे सारे संबंध विच्छेद करने देने चाहिए !