G20 IndiaChina Meet : डेमचोक तथा देपसांग से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया की समीक्षा की !

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से की भेंटवार्ता

(बाएंसे) भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी

रियो डी जनेरियो (ब्राजील) – भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भेंटवार्ता की । इस यात्रा के समय उन्होंने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया की समीक्षा की । सैनिकों की वापसी के निर्णय के पश्चात दोनों नेताओं के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक थी ।

वांग के साथ चर्चा के बाद डॉ. जयशंकर ने कहा कि हमने भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने पर चर्चा की । साथ ही वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की । पिछले महीने डेमचोक और देपसांग में भारतीय और चीनी सैनिकों ने वापसी की प्रक्रिया आरंभ की थी । साढ़े चार वर्ष की अटकलों के उपरांत, दोनों पक्षों ने दोनों क्षेत्रों में गश्त पुनः आरंभ कर दी है ।