Bangladeshi Infiltrators Protected In Jharkhand : झारखंड में बांग्लादेशियों को सुरक्षित पनाह दे रही है ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ की सरकार !
खुफिया रिपोर्ट का हवाला देकर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का आरोप
बोकारो (झारखंड) – हाल ही में एक खुफिया रिपोर्ट आई है । इसमें कहा गया है कि झारखंड के मदरसों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दी जा रही है । हेमन्त सोरेन सरकार उन्हें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड और जमीन मुहैया करा रही है, ऐसा आरोप भाजपा के अध्यक्ष जगद प्रसाद नड्डा ने यहां चुनाव प्रसारसभा में किया ।
The Jharkhand Mukti Morcha Government is providing shelter to Bangladeshis in Madra$a$ in the state – BJP President Nadda accuses citing an intelligence report
It is necessary for the Central Govt to pass a law to close all Madra$a$ in the country and enroll the children from… pic.twitter.com/vp4y4CVk7S
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 18, 2024
१. नड्डा ने आगे कहा कि राहुल गांधी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता बनना चाहते हैं; लेकिन राजीव गांधी फाउन्डेशन तथा राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य थे ?
२. भारत अघाड़ी के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं । जमानत पर चल रहे हेमंत सोरेन जल्द ही वापस जेल जायेंगे । नड्डा ने आरोप लगाया कि वे ५ हजार करोड़ रुपये के खनन घोटाले और २३६ करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में शामिल हैं ।
संपादकीय भूमिकाकेन्द्र सरकार को देश के सभी मदरसों को बन्द करने और उनके बच्चों को अब सामान्य स्कूलों में भेजने का कानून बनाना आवश्यक है ! |