Rahul Gandhi On Adani Slogan : नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एकत्रित रहोगे, तो सुरक्षित रहोगे’ के नारे का राहुल गांधी द्वारा मजाक !

मुंबई : हिंदुओं को एकजुट होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ (एकत्रित रहोगे, तो सुरक्षित रहोगे) के नारे का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मजाक उड़ाया है। राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदानी एक साथ हैं और सुरक्षित हैं, जबकि जनता असुरक्षित है।”

१८ नवंबर को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक तिजोरी मंगवाई। उस तिजोरी पर ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ लिखा हुआ था। तिजोरी खोलकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदानी की तस्वीर वाला पोस्टर दिखाया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मोदी और अदानी की नजर धारावी पर है। एक तरफ अदानी हैं, तो दूसरी तरफ किसान, खेतिहर मजदूर, और युवाओं के सपने लगातार तोड़े जा रहे हैं। ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के नारे में सुरक्षित मोदी, अदानी और अमित शाह हैं। लेकिन मेहनत धारावी की जनता कर रही है। एक व्यक्ति के लिए धारावी को खत्म किया जा रहा है।”

धारावी क्षेत्र में विकास के लिए एक प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है। भाजपा के महायुती सरकार के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट का काम अदानी को सौंपा गया था। इसके बाद से विपक्ष ने सरकार की आलोचना तीव्रता से की।

संपादकीय भूमिका

कांग्रेस को दूसरों की आलोचना और उनका विरोध करने के अलावा और कुछ आता ही क्या है?