हिन्दुओं को अपनी रक्षा का अधिकार चाहिए ! – Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati

दिल्ली की धर्म संसद में द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का बयान

द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती

नई दिल्ली – हिन्दुओं को एकजुट होना चाहिए । सभी को देश में रहने की इजाजत है । द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने यहां कहा कि संविधान के अनुसार हर कोई रह सकता है; लेकिन जब हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास किया जाता है तथा किसी विशेष धर्म के माध्यम से अन्य धर्मों पर हमला किया जाता है, तो हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार होना चाहिए । १६ नवंबर की शाम को यहां तीसरी ‘सनातन धर्म संसद’ का आयोजन किया गया था । इसमें शंकराचार्य बोल रहे थे ।

इस धर्म संसद में देश के ५० से ६० सन्त, साध्वियां और कथावाचक शामिल हुए । इस धर्म संसद का आयोजन कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर ने किया । देवकीनन्दन ने ‘वक्फ बोर्ड’ की तरह ‘सनातन बोर्ड’ की स्थापना की मांग की । उन्होंने यह भी बताया कि चौथे धर्म संसद का आयोजन अगले साल प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में किया जाएगा ।

शंकराचार्य ने आगे कहा कि अगर हम (हिन्दू) अपने धर्म को नहीं जानेंगे, तो हमें अपमानित होना पड़ेगा । दूसरे हम पर शासन करते रहेंगे । मूल भारतीय वे हैं, जो सनातन धर्म का पालन करते हैं । सबको जीने का अधिकार है, यह अलग बात है; लेकिन किसी को भी हम पर हमला करने का अधिकार नहीं है । घुसपैठ रोके सरकार; क्योंकि उन्हें मतदाता बनकर हमारी जनसंख्या कम करके शासन में प्रवेश करना है ।

हिन्दू परिवार में हर किसी के पास शास्त्र और शस्त्र दोनों होने चाहिएं ! – प्रदीप मिश्रा, कुबेरेश्वर धाम

कुबेरेश्वर धाम के प्रदीप मिश्रा

बैठक देवकीनन्दन ठाकुर के माध्यम से सनातन मंडल की स्थापना के उद्देश्य से आयोजित की गई थी । आपके घर में रहने वाले सभी सदस्यों के पास शस्त्र और शास्त्र दोनों होने चाहिए । मैं तुम सब से बिनती करता हूं कि हमारे देवता हथियारहीन नहीं हैं; इसलिए कुबेरेश्वर धाम के प्रदीप मिश्रा ने अपील की है कि आप शस्त्र और शास्त्र लेकर घूमें ।

सनातनियों और हिन्दुओं के लिए भारत ही एकमात्र सुरक्षित स्थान है ! – महंत राजू दास, हनुमान गढी, अयोध्या

हनुमान गढी, अयोध्या के महंत राजू दास

जागो, अगर तुम (हिन्दू) नहीं जागे ,तो तुम्हें वैसे ही बाहर निकाल दिया जाएगा जैसे तुम्हें जम्मू-कश्मीर से बाहर निकाला गया था । आज बांग्लादेश में भी आपकी हत्या हो रही है, अपहरण हो रहा है; लेकिन अगर भारत में ऐसा हो तो आप भारत से कहां जाएंगे ? आपका कहीं और कोई स्थान नहीं है ।

भारत सनातनियों और हिन्दुओं के लिए एकमात्र सुरक्षित स्थान है, हिन्दू कैसे धर्मनिरपेक्ष हो सकते हैं ?, ऐसा प्रश्न अयोध्या में हनुमान गढी के महन्त राजू दास ने पूछा ।