चुनाव आयोग द्वारा भाजपा प्रचार विज्ञापन का वीडियो हटाने का आदेश
वीडियो में झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक के घर पर मुसलमान घुसपैठियों द्वारा हठपूर्वक किया गया अतिक्रमण दर्शाया गया !
रांची (झारखंड) – चुनाव आयोग ने झारखंड की भाजपा शाखा काे उनके एक चुनाव के विज्ञापन हेतु प्रसारित किया गया वीडियो त्वरित हटा देने का आदेश दिया है । कांग्रेस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा तकरार करने पर यह कार्यवाही की गई। चुनाव आयोग ने कहा है कि यह वीडियो आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन करनेवाला है तथा भाजपा को सूचना भी दी गई है ।
१. यह वीडियो झारखंड भाजपा ने अपने ‘एक्स’ खाते से प्रसारित किया था । उसमें ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा के कथित समर्थक का घर दर्शाया गया है । बडी संख्या में घुसपैठिये मुसलमान इस घर में घुसते हैं तथा हठपूर्वक वहां रहने लगते हैं । वे घर नियंत्रण में लेकर घर के परिवारजनों में भ्रम उत्पन्न करत हैं’, ऐसा दर्शाया गया है ।
२. इस वीडियो में २ स्थानीय लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक के घर आते हैं । जब घरमालिक उसके पास तकरार करते हैं कि, ‘घुसपैठिये उनका घर द्ध्वस्त कर रहे हैं’, तब स्थानीय लोग कहते हैं कि आप द्वारा चुने लोगों ने (झारखंड मुक्ति मोर्चा) सरकार ने इन लोगों को यहां लाया है, ताे आपका घर भी गिराना चाहिए, केवल हमारी बस्ती ही क्योंं ?
३. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के कार्यकाल में बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों काे सभी प्रकार का सहाय्य कर उन्हें राज्य में बसाए जाने के विरोध में यह विज्ञापन किया गया था ।