याचिकाकर्ता ने गीतकार जावेद अख्तर के विरुद्ध प्रस्तुत की मानहानि की शिकायत वापस ले ली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से करने का प्रकरण
मुंबई – एक वृत्त वाहिनी से भेंटवार्ता के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से करने पर प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर के विरुद्ध संघ के कट्टर समर्थक वकील संतोष दुबे ने मुलुंड न्यायाधीश (मजिस्ट्रेट ) न्यायालय में शिकायत प्रविष्ठ कराई थी । जिसे उन्होंने अब वापस ले ली है ।
वकील दुबे ने कुछ दिन पहले अख्तर के विरुद्ध शिकायत वापस लेने के लिए न्यायाधीश के समक्ष आवेदन किया था । इसमें दोनों पक्षों ने कहा कि प्रकरण न्यायालय के बाहर आपसी समझौते से सुलझ गया है । तथा ये भी कहा गया कि वो अख्तर पर मुकदमा नहीं चलाना चाहते ।
प्रकरण क्या है ?
जावेद अख्तर ने एक भेंटवार्ता में कहा था, ” संघ की विचारधारा तालिबान के समान है ।” संघ नागरिकों को दिशाभ्रम कर रहा है और उन्हें मानसिक रूप से हतोत्साहित (मनोविकार) कर रहा है।’ यह आरोप लगाते हुए कि अख्तर के बयान से जनता के मन में संघ की छवि धूमिल हुई , संघ के कट्टर समर्थक वकील संतोष दुबे ने मुलुंड न्यायाधीश की अदालत में अख्तर के विरुद्ध आपराधिक मानहानि की शिकायत प्रविष्ठ की थी । दुबे ने शिकायत में यह भी कहा था कि अख्तर ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए संघ के नाम का अनावश्यक रूप से उपयोग किया है ।