मणिपुर में ३ मंत्रियों और ६ विधायकों के घरों पर आक्रमण !
इम्फाल (मणिपुर) – गत सप्ताह जिरीबाम जिले से लापता हुई एक महिला और २ बच्चों के शव १५ नवंबर को मिलने के उपरांत, मृतकों के लिए न्याय की मांग कर रहे संतप्त प्रदर्शनकारियों ने ३ मंत्रियों और ६ विधायकों के आवासों को लक्ष्य बनाया। क्रोधित भीड ने मंत्री सपम रंजन, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के दामाद और भा.ज.पा. विधायक आर.के. इमो सिंह के घर को भी लक्ष्य किया । देर रात्रि संतप्त भीड मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास पर भी पहुंच गई। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए अश्रु वायु के गोले दागे और हवा में गोलियां भी चलाईं। बिगडती स्थिति को देखते हुए ५ जिलों में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है । साथ ही ७ जिलों में अन्तर्जाल सेवा को बंद कर दिया गया है।
कुछ मंत्रियों समेत १९ भा.ज.पा. विधायकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार यदि आगामी २-३ दिनों में परिस्थिति बिगडी तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।