शिमला (हिमाचल प्रदेश) यहां भूमि विवाद पर से रामकृष्ण मिशन और ब्रह्म समाज के अनुयायियों में मारपीट !
शिमला (हिमाचल प्रदेश) – यहां रामकृष्ण मिशन आश्रम और ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने एक-दूसरे को पीटा । इसमें पुलिसकर्मी समेत अनेक लोग घायल हुए हैं । इस घटना का मूल कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है । यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है । अभी यहां की परिस्थिति तनावपूर्ण है । यहां पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है । पहले ब्रह्म समाज के अनुयायी रामकृष्ण मिशन आश्रम गए । वहां उनकी रामकृष्ण मिशन के अनुयायियों से कहासुनी हुई । पश्चात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुर्सियों से आक्रमण कर दिया । फिर दोनों ओर से एक-दूसरे पर बर्तन और पत्थर फेंके जाने लगे ।पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उनपर भी पत्थर फेंके गए । मंदिर में तोडफोड की गई । पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं, उनके संगठनों तथा उनके संप्रदायों के मध्य आपसी तालमेल की अति आवश्यकता होने पर भी, ऐसे समय विवाद उत्पन्न होना हिन्दुओं के लिए धोकादायक ! |