झांसी (उत्तर प्रदेश) के एक अस्पताल में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत !

झांसी (उत्तर प्रदेश) – १५ नवंबर की रात यहां के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी अस्पताल में आग लगने से १० नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गयी । नवजात गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ माना जा रहा है । इस त्रासदी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ के द्वारा अपनी संवेदना व्यक्त की है ।

१. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत अवसर पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना के पश्चात अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए भारी भीड़ लग गयी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी ।

२. एक हृदयविदारक दृश्य तब देखा गया जब आग की लपटों में घिरे नवजात शिशुओं के माता-पिता अस्पताल के बाहर दर्दनाक विलाप कर रहे थे।

३. इस घटना की गहन जांच के लिए तीन उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है । समिति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है ।

४. मई २०२४ में दिल्ली के विवेक विहार क्षेत्र में बच्चों के अस्पताल में ऐसी ही आग लगने की घटना हुई थी । उस समय ६ शिशुओं की मौत हो गई थी ।