Pro-Khalistani Claim Over Canada : “कनाडा में गोरे लोग यूरोप लौट जाएं !” – खालिस्तान समर्थक का वीडियो

स्थानीय पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने वीडियो प्रसारित किया।

ओटावा (कनाडा) : कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को निशाना बनाने वाले खालिस्तानी अब वहां के गोरे लोगों को भी निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी जानकारी सामने आई है। खालिस्तान समर्थकों के एक प्रदर्शन के दौरान एक खालिस्तान समर्थक ने कहा, “गोरे लोग यूरोप या इज़राइल लौट जाएं।” इस घटना का वीडियो प्रसारित किया गया है। यह घटना कनाडा के सारे शहर की है, और पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने इसे अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है।

१. वीडियो में खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शन करते लोग

इस वीडियो में सैकड़ों लोग खालिस्तानी झंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति प्रदर्शन का वीडियो बनाते हुए कह रहा है, “मैं कनाडा का मालिक हूं, और हमें कनाडाई होने पर गर्व है। गोरे लोग यूरोप और इज़राइल लौट जाएं क्योंकि वे असली कनाडाई नहीं हैं। कनाडा हमारा है।”

२. डेनियल बोर्डमैन के सवाल

डेनियल बोर्डमैन ने इस वीडियो के साथ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार से कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रदर्शनों को अनुमति कैसे दी जा सकती है? इन प्रदर्शनों का विदेश नीति पर होने वाले प्रभाव को आप कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? क्या यह स्थिति विदेश नीति के लिए खतरनाक नहीं है?”

३. पहले भी खालिस्तान मुद्दे पर सवाल 

इससे पहले भी बोर्डमैन ने खालिस्तान के मुद्दे पर ट्रूडो और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, “ट्रूडो और उनकी सरकार को कनाडा की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।”

संपादकीय भूमिका 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी सत्ता बचाने के लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और खालिस्तान समर्थकों का समर्थन कर रहे हैं । अब सवाल यह उठता है कि क्या वे इस अपील को स्वीकार करेंगे ? क्या कनाडा के नागरिक इसे मानेंगे ? क्या वे ट्रूडो को खालिस्तानियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मजबूर करेंगे ?