अगर भारत ने रूस से तेल न खरीदा होता तो विश्व का बाजार नष्ट हो गया होता ! – विदेशमंत्री डॉ. एस् . जयशंकर
कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) – रूस के साथ भारत के अच्छे संबंधों के कारण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लाभ हो रहा है । यदि भारत ने रूस से तेल न खरीदा होता तो विश्व बाजार पूरी तरह नष्ट हो गया होता । जग में ऊर्जा की आपत्ती निर्माण हो जाती । वैश्विक बाजार पेठ में तेल का मूल्य अधिक बढ़ जाता और महंगाई भी अधिक से अधिक बढ जाती । इस प्रकार कि जानकारी भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस् . जयशंकर ने एक ऑस्ट्रेलियाई वृत्त वाहिनी के साथ भेंटवार्ता में दी । उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंध रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत आरंभ करने में सहायता कर सकते हैं । भारत के रूस और यूक्रेन दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं । ऐसे में भारत यूक्रेन और रूस दोनों से बातचीत करने में सक्षम है । दुनिया और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया को भी एक ऐसे देश की जरूरत है जो युद्ध को बातचीत की मेज पर लाने में सहयोग कर सके । जयशंकर ने यह भी कहा कि अधिकतर युद्ध बातचीत की मेज पर समाप्त हो जाते हैं ।