PM Modi Deserves NOBEL PRIZE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के लिए पात्र हैं !

अमेरिका के विख्यात निवेशपति मार्क मोबियस का वक्तव्य

अमेरिका के विख्यात निवेशपति मार्क मोबियस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाशिंग्टन (अमेरिका) -अमेरिका के विख्यात निवेशपति मार्क मोबियस ने वक्तव्य दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी नोबेल शांति वैश्विक पुरस्कार के लिए पात्र हैं । उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे यह पुरस्कार दिया जाए ।

 

८८ वर्षीय मोबियस ने कहा कि अशांत विश्व में विशेष रूप से मध्य-पूर्व एवं रूस-युक्रेन संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति स्थापित कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी एक उत्तम नेता एवं एक अच्छे व्यक्ति हैं । मुझे प्रतीत होता है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी भूमिका का महत्त्व द्रुत गतिसे बढेगा । सभी राजनीतिक पक्षों से बात करने की क्षमता उनमें है । आगामी कालावधि में प्रधानमंत्री मोदी विश्व में एक महत्त्वपूर्ण शांतिदूत बन सकते हैं ।

छायाचित्र पर क्लिक करें

मोबियस ने आगे कहा कि भारत में सभी देशों से अधिक तटस्थ रहने की क्षमता है । भारत की यह क्षमता उसे वैश्विक स्तर पर शांति हेतु मध्यस्थता करने के लिए पात्र बनाती है । प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व में एक प्रमुख मध्यस्थ होने हेतु सबसे योग्य पात्र हैं ।