Tulsi Gabbard : डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को बनाया अमेरिकी राष्ट्रीय गुप्तचर सेवा का निदेशक !
वॉशिंग्टन (यूएसए) – नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय गुप्तचर निदेशक के रूप में नियुक्त किया । ट्रंप ने तुलसी को ‘अभिमानस्पद रिपब्लिकन’ ऐसे कहकर वर्णन किया । तुलसी गबार्ड अपने निडर स्वभाव को गुप्तचर विभाग में भी लेकर आएंगी । डेमोक्रेटिक पक्ष से पूर्व राष्ट्रपति पद की दावेदार होने के नाते, तुलसी गबार्ड को दोनों पक्षों का समर्थन प्राप्त है । उन्होंने यह भी कहा कि मुझे आशा है कि हमें उन पर गर्व होगा ‘।
President-elect Donald Trump has chosen Tulsi Gabbard, a Hindu American & former Democratic congresswoman, as Director of National Intelligence!
Gabbard, who switched to the Republican party, supported Trump in his recent campaign#TrumpCabinet pic.twitter.com/TjhzEgrZH4 https://t.co/rgnUVtDIGM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 14, 2024
तुलसी गबार्ड कौन हैं ?
तुलसी गबार्ड ने लगभग २ दशकों तक अमेरिकी सेना की नेशनल गार्ड शाखा में कार्य किया है । तुलसी को इराक और कुवैत में तैनात किया गया था । हालांकि उन्हें गुप्तचर समुदाय में काम करने का कोई अनुभव नहीं है , लेकिन उन्होंने होमलैंड सुरक्षा समिती में भी काम किया है । तुलसी २०१३ से २०२१ तक हवाई द्वीप समूह कि सांसद रहीं है । वह पहले डेमोक्रेटिक पक्ष में थीं ; लेकिन बाद में रिपब्लिकन पक्ष का भाग बन गईं ।
तुलसी का भारत से कोई संबंध नहीं है; लेकिन उनकी मां ने हिन्दू धर्म अपना लिया था । इसलिए उन्होंने अपने बच्चों का नाम भी हिन्दू धर्म के अनुसार रखा । तुलसी गबार्ड भी हिन्दू धर्म में विश्वास रखती हैं । उन्होंने संसद में श्रीमद्भगवतगीता पर हाथ रखकर शपथ ली । साथ ही वह हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं ।