Donald Trump Cabinet : इलान मस्क तथा विवेक रामास्वामी ट्रम्प सरकार में सम्मिलित

  • सरकार की कार्यक्षमता विभाग का प्रमुख पद दिया गया

  • सरकार को देंगे परामर्श !

  • ‘फॉक्स न्यूज’ के पत्रकार को सुरक्षामंत्री का पद दिया

(बाएंसे) प्रसिद्ध अब्जाधीश इलॉन मस्क, अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रम्प तथा भारतीय वंश के उद्योगपति विवेक रामास्वामी

वाशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के अध्यक्षपद के चुना‍व में सफल होने के पश्चात डोनाल्ड ट्रम्प अपनी सरकार चलाने हेतु मंत्रियों की नियुक्ति कर रहे हैं । प्रसिद्ध अब्जाधीश इलॉन मस्क तथा भारतीय वंश के उद्योगपति विवेक रामास्वामी को सरकार के कार्यक्षमता विभाग का (डीओजीई-‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियन्सी’ के) प्रमुख किया गया है । यह नया विभाग है ।यह विभाग सरकार को विविध विषयों पर नैतिक परामर्श देगा । ट्रम्प ने ‘फॉक्स न्यूज’ के पत्रकार पीट हेगसेथ को भी अपने मंत्रीमंडल में स्थान दिया है । उन्हें सुरक्षामंत्री बनाया गया है ।

१. इस संदर्भ में ट्रम्प ने कहा कि मुझे यह कहने में आनंद हो रहा है कि मस्क एवं रामस्वामी २ आश्चर्यजनक अमेरिकन मेरे प्रशासन के लिए नोकरशाही अल्प करने हेतु, अनावश्यक नियम हटा देने हेतु तथा केंद्रीय यंत्रणा की पुनर्रचना करने हेतु कार्य करेंगे । हमारे ‘सेव (सुरक्षित) अमेरिका’ नीति के लिए यह आवश्यक है । इस नई प्रणाली के कारण सरकारी पैसाें का अपव्यय करनेवाले लोगों में भय का वातावरण उत्पन्न होगा ।

२. इलान मस्क ने कहा कि इस नए विभाग द्वारा सरकार के २ ट्रिलियन डॉलर्स (१६८ लाख करोड रुपए) की बचत होगी ।’ कुछ तज्ञों के मतेानुसार यह असंभव बताया जा रहा है । यदि सुरक्षा अथवा सामाजिक सुरक्षा समान महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों में कटौती की गई तभी मस्क यह कर सकेंगे ।

भारतीय वंश के विवेक रामास्वामी

विवेक रामास्वामी भारतीय वंश के अमेरिकन नागरिक हैं । उनका स्वयं का फार्मस्युटिकल आस्थापन है । वे स्वयं रिपब्लिकन पक्ष द्वारा राष्ट्राध्यक्षपद का चुनाव लडना चाहते थे । तदुपरांत पीछे हट कर उन्होंंने ट्रम्प को समर्थन देने की घोषणा की थी ।

आगामी सुरक्षामंत्री हेगसेथ ने सैन्य में दी है सेवा !

पीट हेगसेथ

ट्रम्प ने अमेरिका के सुरक्षामंत्री के रूप में नियुक्त किए गए पीट हेगसेथ को सैन्य में सेवा दी है । इराक एवं अफगानिस्तान में अमेरिका के सैनिक के रूप में कार्य किया है । ट्रम्प ने कहा कि पीट ने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए व्यय किया है । वे मजबूत एवं होशियार हैं तथा ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति पर विश्वास रखते हैं ।