Congress Oppose To Sri Sri RaviShankar : श्रीश्री रविशंकर का गुरुपूजन रोकने का प्रयास !
|
मुंबई – कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ के पति राजू गोडसे ने आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर द्वारा धारावी में आयोजित श्री श्री रविशंकर की गुरु पूजा को रोक दिया। इस बार उसने बदमाशी कर बड़ी गड़बड़ी कर दी । इस अवसर पर डेढ़ सहस्त्र से अधिक नागरिक उपस्थित थे।
Attempt to disrupt Sri Sri Ravi Shankar’s (@Gurudev) Guru Poojan!
Arrogance of Congress MP Varsha Gaikwad’s husband Raju Godse!
1,500 people present at the event terrified.
Strong condemnation of Gaikwad family and Raju Godse! – Prashant Vhatkar, @ArtofLiving Dharavi.… pic.twitter.com/wRvWmJC6iQ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 12, 2024
जब कार्यक्रम चल रहा था, तभी राजू गोडसे अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंदर घुस आए और गुरु पूजा में अभद्रता की । उन्होंने झूठा आरोप लगाया कि ‘ इस कार्यक्रम की आड़ में मतदाताओं को लुभाया जा रहा है ।’ यह भी आरोप लगाया गया कि कूकर और पैसे बांटे जा रहे हैं । पुलिस और चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा वहां गहन सत्यापन किया गया ; लेकिन पैसे या उपहार बांटने का कोई साक्ष्य नहीं मिला । वहां जुटे डेढ़ हजार लोग भयभीत हो गये थे । आयोजक प्रशांत वटकर ने कहा, स्थिति यह थी कि राजू गोडसे के गुंडे किसी भी समय मारने के लिये आ सकते थे ।
गायकवाड़ परिवार एवं राजू गोडसे का कड़ा विरोध ! – प्रशांत वटकर, आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, धारावीयह पहली बार नहीं है कि हमने इस तरह का आयोजन किया है । ‘ धारावी में ‘आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर’ की ओर से प्रत्येक सप्ताह ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । कोरोना काल में जब हमने 1 लाख से अधिक खाद्यान्न के पैकेट बांटे तो कांग्रेस के तत्कालीन विधायक क्षेत्र में नहीं घूम रहे थे । अब केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए षडयंत्र रचाके हमें अपमानित किया जा रहा है । मैं इस कृत्य के लिए पूरे गायकवाड़ परिवार और राजू गोडसे की कड़ी निंदा करता हूं । कुछ माह पूर्व धारावी में आतंकियों ने अरविंद वैश्य नाम के युवक की हत्या कर दी थी । यहाँ तक कि उनकी शवयात्रा पर भी कट्टरपंथियों ने पथराव किया ; लेकिन वर्षा गायकवाड़ ने कभी उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया । लेकिन वे तुरंत मस्जिद पर कार्यवाही रोकने आ गए । वर्षा गायकवाड़ और उनके गुंडों को उत्तर देना चाहिए कि उन्होंने हिन्दुओं की बात को अनदेखा क्यों किया ? |
संपादकीय भूमिकाएक बार फिर कांग्रेस की हिन्दुओं के प्रति द्वेष उजागर ! क्या कभी किसी अन्य धर्म के कार्यक्रम में ऐसा करने का साहस किसी को होता है ? |