ED Raids : झारखंड और बंगाल में १७ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी !

रांची (झारखंड) – झारखंड और बंगाल के १७ ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है । बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठ, वेश्याव्यवसाय तथा विदेशों से अवैध पैसे के लेन-देन प्रकरण में यह कार्यवाही की गई है ।झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान १३ नवंबर को होने जा रहा है । उसके ठीक एक दिन पहले होनेवाली इस कार्यवाही को अधिक महत्व मिल रहा है । बंगाल में भी विधानसभा के ६ स्थानों उप चुनाव हो रहे हैं ।

१. जून २०२४ में रांची पुलिस ने बरियाटू थाना क्षेत्र के बाली रिसॉर्ट से ३ बांग्लादेशी लड़कियों को वेश्याव्यवसाय के आरोप में बंदी बनाया था । पता चला है कि वे बांग्लादेश के चट्टोग्राम की निवासी थीं ।

२. न्यायालय ने इन तीनों में से प्रत्येक को १० हजार रुपए के निजी मुद्रांक पर इस शर्त पर जमानत दी कि वे जांच में सहयोग करेंगी । ३ सप्ताह पहले ‘ईडी’ के अधिकारी जब इन तीनों की जांच करने संबंधित पुलिस थाने पहुंचे, तब पता चला कि वहां की पुलिस को इन तीनों लड़कियों के विषय में कोई जानकारी नहीं थी । (इस घटना से पता चलता है कि बांग्लादेशी घुसपैठ की घटना में पुलिस की मिलीभगत होने की संभावना अधिक है । ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ! – संपादक)