Kerala IAS Suspended : केरल में आईएएस अधिकारी को ‘मल्लू (मलयाली) हिंदू अधिकारी’ नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर निलंबित किया गया!

(आईएएस मतलब इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस – भारतीय प्रशासनिक सेवा)

कृषि विकास विभाग के विशेष सचिव एन. प्रशांत और उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक के. गोपालकृष्णन

तिरुवनंतपुरम (केरल) – व्हाट्सएप पर ‘मल्लू हिंदू अधिकारी’ नामक एक ग्रुप बनाकर उसमें अन्य अधिकारियों को सम्मिलित करने के प्रकरण में केरल की साम्यवादी गठबंधन सरकार ने केरल उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक के. गोपालकृष्णन को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, राज्य के अतिरिक्त सचिव ए. जयतिलक के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट प्रसारित करने के मामले में कृषि विकास विभाग के विशेष सचिव एन. प्रशांत को भी निलंबित कर दिया गया है। सरकार के निलंबन आदेश में कहा गया है कि धर्म के आधार पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच विभाजन पैदा करने और उनमें दीवार खड़ी करने का प्रयास किया गया है। इसके माध्यम से अधिकारियों को धर्म के आधार पर अलग करने का प्रयास भी होता दिखाई दे रहा है। गोपालकृष्णन २०१३ बैच के अधिकारी हैं, जबकि एन. प्रशांत २०१७ बैच के अधिकारी हैं। इस कार्यवाही से एक दिन पहले राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा था कि सरकार अधिकारियों को अपनी मनमानी करने की अनुमति नहीं देगी। उन्हें नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काम करना चाहिए।

ग्रुप क्या है? ‘मल्लू हिंदू अधिकारी’ नामक यह ग्रुप ३० अक्टूबर को बनाया गया था। इस ग्रुप में हिंदू आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस – भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों की भागीदारी थी। इस ग्रुप के बनने के बाद कई अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद कुछ घंटों में ही इस ग्रुप को हटा (डिलीट) दिया गया। अगले ही दिन गोपालकृष्णन ने पुलिस में आरोप प्रविष्ट कराया कि उनका मोबाइल हैक हो गया था। मोबाइल हैक होने के बाद उनके मोबाइल में ‘मल्लू हिंदू अधिकारी’ और ‘मल्लू मुस्लिम अधिकारी’ नाम से ग्रुप बनाए गए। इन आरोपों के संबंध में पुलिस ने बताया कि मोबाइल हैक होने का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है।

संपादकीय भूमिका

केरल की हिन्दू-विरोधी साम्यवादी गठबंधन सरकार को हर स्थान पर हिन्दू दिख रहे हैं, इसीलिए वे इस तरह की कार्यवाही कर रहे हैं!