Mallikarjun Kharge : (और इनकी सुनिये) ‘यदि आप संन्यासी की तरह भगवा वस्त्र पहनने जा रहे हैं , तो राजनीति से बाहर हो जाइए ! ‘
योगी आदित्यनाथ की भगवा वस्त्र से आक्रोशित हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे !
मुंबई – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने यहां ‘ संविधान रक्षा सम्मेलन ‘ में अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के भगवा वस्त्र की आलोचना की । उन्होंने कहा, ” एक नेता साधुओं के वेश में रहते हैं ; लेकिन अच्छे राजनेता भी हुए हैं । वे मुख्यमंत्री भी बन गये हैं । वे भगवा रंग के कपड़े पहनते हैं । सिर पर बाल नहीं । एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें बीजेपी ने पैदा किया है । हमें इस बारे में कोई आपत्ति नहीं है । मैं बीजेपी से बस इतना ही कह सकता हूं कि या तो उन्हें सफेद कपड़े पहना दो ; लेकिन अगर आप साधु की तरह भगवा वस्त्र पहनने जा रहे हैं तो राजनीति से बाहर हो जाइए । यदि आप भगवा वस्त्र पहनकर राजनेता बनने जा रहे हैं तो उन वस्त्रों की पवित्रता क्या है ? एक तरफ आप भगवा पहनते हैं और दूसरों की आलोचना करते हैं। आप कहते हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे ।’ तो फिर आप साधुओं जैसे कपड़े क्यों पहनते हो ? यदि ऐसे लोगों को चुनाव में हराकर घर नहीं बैठाया जाएगा तो संविधान की जगह मनुस्मृति आयेगी और ये उसके महंत बन जाएंगे ।’
If you are going to wear saffron-colored clothes like a monk, then stay out of politics!
– #Congress President Mallikarjun Kharge’s derogatory remarks on UP CM, Yogi Adityanath’s saffron attire!#AntiHinduCongress #SanatanDharma #MaharashtraElection2024
BATENGE to KATENGE… pic.twitter.com/NmsfOebxkn— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 11, 2024
कपडो पर आपत्ती जताने वाली कांग्रेस मौलवियों के बारे में बात क्यों नहीं कर रही है ? -बीजेपीबीजेपी प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने कहा, ‘ यदि यह कपड़ों का मामला है तो खड़गे मौलवियों के बारे में बात क्यों नहीं करते ? ‘ यही कांग्रेस का असली डीएनए है । वह हिन्दू और सनातन विरोधी हैं । कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद, हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया था ; लेकिन यह अन्य धर्मों के बारे में ऐसा नहीं कहता है। ये कांग्रेस की जातिवादी विचारधारा है । उन्हें ‘ बटेंगें तो कटेंगे ‘ सांप्रदायिक लगता है ; लेकिन ‘वोट जिहाद’ धर्मनिरपेक्ष लगता है । “ |