Canada Temple Attack Case : ब्रैम्पटन (कनाडा) में हिन्दू मंदिर पर हमले के पीछे के मास्टरमाइंड को बंदी बनाया और बादमे छोडा गया
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सहयोगी
ब्रैम्पटन (कनाडा) – हिन्दू सभा मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड इंद्रजीत गोसल ( उम्र ३५ ) को पुलिस ने बंदी बनाया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने कुछ शर्तें तय कीं और रिहा कर दिया । उस पर हिन्दुओं पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप है । पुलिस ने पहले मंदिर पर हमले के सिलसिले में ३ लोगों को बंदी बनाया है।
इंद्रजीत गोसल खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी है। इंद्रजीत गोसल ने ग्रेटर टोरंटो में हिन्दू मंदिर पर हमले की भी योजना बनाई थी।
संपादकीय भूमिकाक्या कनाडा में ट्रूडो सरकार उन्हें सज़ा देने की कोशिश करेगी ? |