Trump And Zelensky : ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच २५ मिनट का टेलीफोनिक संवाद !
|
वॉशिंगटन (अमेरिका) – डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की से टेलीफोन पर चर्चा की। इस बातचीत में प्रसिद्ध उद्योगपति और ट्रम्प के सहयोगी एलन मस्क भी सम्मिलित हुए। बताया गया कि यह संवाद २५ मिनट तक चला। ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की को रूस के साथ चल रहे युद्ध में सहायता करने का आश्वासन दिया। ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की से कहा कि वे कूटनीति को एक और अवसर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं वाचन देता हूँ कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे।”
इसके बाद ट्रम्प ने मस्क को फोन दे दिया। मस्क ने ज़ेलेंस्की से वार्तालाप किया। ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए मस्क का आभार व्यक्त किया। वर्ष २०२२ में युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन में संचार प्रणाली को नष्ट कर दिया था, तब से मस्क की स्टारलिंक प्रणाली यूक्रेन में इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है।
तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन से भी चर्चा! इससे पहले तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोगन ने डोनाल्ड ट्रम्प से चर्चा की थी। बताया गया कि उस समय मस्क का बेटा भी उनके साथ था। एर्दोगन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प से मध्य पूर्व के युद्ध को रोकने का आह्वान किया था। मस्क के साथ बातचीत हुई या नहीं, यह उन्होंने नहीं बताया।