Donald Trump assassination plot : डोनाल्ड ट्रंप पर आक्रमण के पीछे ईरान का हाथ
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा आरोप
वाशिंगटन – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय डोनाल्ड ट्रंप पर हुए आक्रमण को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग ने बड़ा दावा किया है। विभाग का आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप पर आक्रमण के पीछे ईरान का हाथ था । मॅनहॅटन चिकित्सालय में प्रविष्ट एक आपराधिक आपत्ति में आरोप लगाया गया है कि ईरान ने ट्रम्प की हत्या का प्रयास किया।
१. एक अदालत को बताया गया कि ईरान के ‘अर्धसैनिक क्रांतिकारी बलों’ के एक अधिकारी ने एक भाड़े के ‘शूटर’ को ट्रम्प को मारने की योजना बनाने का निर्देश दिया था। आरोप में आगे कहा गया है कि फरहाद शाकेरी नाम के एक ईरानी सरकारी कर्मचारी को ट्रम्प की हत्या करने का काम सौंपा गया था।
२. १३ जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक अभियान रैली को संबोधित करते समय डोनाल्ड ट्रम्प को गोली मार दी गई थी। इस घटना में एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई । इस घटना के कुछ दिन बाद एक बार फिर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया।
३. अमेरिका में कुछ समय पूर्व हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ईरान ने कहा था कि ”ट्रंप की जीत का ईरान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । ”