ध्यान दें : डोनाल्ड ट्रंप की विजय पर विश्व शक्तियों की प्रतिक्रियाएं !

आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए काम करें! – प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन

प्रधानमंत्री मोदी रक्षा डोनाल्ड ट्रंप

नई देहली – प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर ट्रंप को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई ! जैसे-जैसे आप अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को आगे बढाएंगे, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक सहयोग को अधिक दृढ करने की आशा करता हूं। आइए हम सभी अपने लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करें और विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढावा दें।

ट्रंप की नीतियों को देखने के उपरांत उन्हें शुभकामनाएं देंगे ! – रूस

रूस ने ट्रम्प को विजय की बधाई देना टाला है । रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव्ह ने संवाददाताओं से कहा कि हम ट्रंप की नीतियों के आधार पर निर्णय लेंगे; क्योंकि अमेरिका ‘मित्र विरहित देश’ है।

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई दी।

यूरोप को अब अपने भाग्य का उत्तरदायित्व स्वयं लेना चाहिए ! – फ्रांस की प्रतिक्रिया

‘हमें स्वयं से यह नहीं पूछना चाहिए कि अमेरिका क्या करेगा; किन्तु यूरोप क्या करने में सक्षम है? इस पर विचार किया जाना चाहिए। ट्रम्प की विजय के उपरांत फ्रांसीसी सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “यूरोप को रक्षा और उद्योग जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने भाग्य का उत्तरदायित्व स्वयं लेना चाहिए।”