US Presidential Election Result : डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के नए राष्ट्रपति !

डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन (अमेरिका) – रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व महाशक्ति के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। इस जीत के साथ ट्रंप अमेरिका के ४७ वें राष्ट्रपति बन गये हैं । उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया। डोनाल्ड ट्रम्प को २७७इलेक्टोरल वोट मिले । वहीं, कमला हैरिस को सिर्फ २२६ इलेक्टोरल वोट मिले। बहुमत के लिए ५३८ इलेक्टोरल वोटों में से २७० वोटों की आवश्यकता होती है ।

ट्रम्प दुसरी बार राष्ट्रपति बन गए हैं । वह साल २०१६ में पहली बार राष्ट्रपति बने थे । साल २०२० में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने ट्रम्प को हरा दिया।

मैं हर दिन तुम्हारे लिए लड़ूंगा ! – जीत के बाद ट्रम्प का जनता को आश्वासन !

जीत के बाद समर्थकों के सामने एक रैली में ट्रम्प ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक राजनीतिक जीत है, जैसी हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी । यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है। यह अमेरिका के लिए एक बड़ी जीत है, जो अमेरिका को पुनः महान बनाएगी।’ ४७ वें राष्ट्रपति के रूप में, मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। हम देश की सीमाओं को सुरक्षित करेंगे और देश की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। अगले ४ साल अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होंगे। ट्रंप ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमें शक्तिशाली जनादेश दिया है ।

ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बच्चे एवं अन्य रिश्तेदार तथा पार्टी नेता भी थे।

उपाध्यक्ष पद पर जेडी वान्स की नियुक्ति !

जेडी वान्स

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वान्स भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से जीत गए हैं। ट्रंप के बाद रिपब्लिकन समर्थकों को संबोधित करते हुए जेडी वेंस ने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं ।


संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति कैसे तय होता है ?

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव एक अप्रत्यक्ष प्रक्रिया है। इसमें सभी राज्यों के नागरिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के कुछ सदस्यों के लिए वोट करते हैं। इन सदस्यों को ‘निर्वाचक’ कहा जाता है। ये मतदाता फिर वास्तविक वोट डालते हैं, जिन्हें ‘चुनावी वोट’ कहा जाता है। वे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं। जिन उम्मीदवारों को इन चुनावी वोटों का बहुमत प्राप्त होता है, उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के रूप में चुना जाता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए ५३८ इलेक्टोरल वोटों में से २७० वोट प्राप्त करना आवश्यक है। वर्तमान चुनाव में अब तक ५०३ नतीजे आ चुके हैं । इसमें ट्रंप को २७७ इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि कमला हैरिस को २२६ इलेक्टोरल वोट मिले। ट्रंप विस्कॉन्सिन, मिशिगन, एरिजोना, नेवादा और अलास्का राज्यों में भी आगे चल रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि उन्हें ३०० से ज्यादा वोट मिलेंगे ।


संपादकीय भूमिका 

  • इससे पता चलता है कि ट्रम्प को राष्ट्रपति पद पर बिठाकर अमेरिका के नागरिकों ने अपने देश के बारे में सोचा । आशा है कि ट्रम्प संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की तरह अन्य देशों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे !
  • ट्रम्प मोदी को मित्र मानते हैं और उन्होंने चुनाव से कुछ दिन पूर्व बांग्लादेश में हिन्दुओं के बारे में भी बयान दिया था। उसे देखते हुए, हिन्दुओं को आशा है कि ट्रम्प वास्तव में भारत की सहायता करेंगे तथा हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे !