U.P.Siddharthnagar Stone pelting : मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर धर्मांध कट्टरपंथी मुसलमान बहुल क्षेत्रों में पथराव

  • सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) की घटना।

  • पुलिस का कहना है कि पथराव की घटना निराधार समाचार है

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां ४ नवंबर को हिन्दुओं ने भगवान गणेश और भगवान लक्ष्मी देवी की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए एक शोभायात्रा निकाली। जब यह शोभायात्रा मुसलमान बहुल माली मैनहा गांव से निकल रही थी तब शोभायात्रा में ‘डीजे’ पर भजन बज रहे थे। जिसके विरोध में शोभायात्रा पर पथराव किया गया। जिसमें महिला श्रद्धालु घायल हो गईं। इससे यहां तनाव का निर्माण हो गया। इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने श्रद्धालुओं को समझाकर शांत किया। इसके उपरांत यात्रा एक निश्चित पद्धति से विसर्जन के लिए आगे बढी; तथापि श्रद्धालु पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध दंडनीय कार्रवाई करने की मांग पर अडे रहे। ऐसा बताया जाता है कि एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया है। उधर, पुलिस ने पथराव और श्रद्धालुओं के घायल होने के समाचारों को केवल काल्पनिक बताया है। पुलिस का कहना है कि वह भ्रामक समाचार प्रसारित करने वालों का शोध कर रही है ।

संपादकीय भूमिका

  • मुसलमान बहुल क्षेत्रों में हिन्दू धार्मिक शोभायात्रा पर सदैव होने वाले धर्मांधों के आक्रमणों को कोई रोकने का प्रयत्न क्यों नहीं करता? जब देश में जिहादी आतंकवाद की घटनाएं कुछ सीमा तक कम हुई हैं तो ये जिहाद कब रुकेगा?
  • पत्थरबाजी को झूठा समाचार बताकर पुलिस क्या प्राप्त करना चाह रही है? जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो हिन्दुओं को पुलिस से ऐसी अपेक्षा नहीं होती!