नालासोपारा में टिकट चेकर की दादागिरी !

  • रेल्वे में मराठी भाषा में नहीं बोलने के लिए मराठी दंपति से लिया लिखित आश्‍वासन !

  • चेकर निलंबित !

नालासोपारा (जिला ठाणे) – यहां रेल्वे के टिकट चेकर ने पाटील सरनेम के एक दंपति से इस बात का लिखित आश्वासन लिया कि वे रेल्वे में मराठी में बात नहीं करेंगे ! इस घटना पर मराठी एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं ने आक्रमक भूमिका ली । इस टिकट चेकर का नाम रितेश मौर्य है । इस दंपति को पकड़ कर टिकट चेकर आफिस में बलपूर्वक बैठाया गया । इस घटना का वीडियो सर्वत्र प्रचारित हो गया । इसके बाद नालासोपारा रेल्वे स्थानक पर मराठी एकीकरण समिति ने धरना आंदोलन आरंभ कर रेल्वे प्रशासन को चेताया । तब मौर्य को निलंबित किया गया ।

अमित पाटील सपत्नीक प्रवास यात्रा कर रहे थे । उस समय मौर्य ने उन्हें टिकट दिखाने के लिए रोका । मौर्य की भाषा पाटील नहीं समझ सके । इसलिए वे मराठी में बोलने लगे । तब मौर्य ने अरेकारे की भाषा बोलते हुए कहा, ‘‘हम इंडियन हैं । हिन्दी में बोलेंगे, रेल्वे में मराठी नहीं चलेगी ।’’ इसके बाद पाटील दंपति को वहां के कार्यालय में बैठा कर रखा गया । इस घटना का वीडियो जो लोग शूट कर रहे थे, उन्हें वह विडियो मोबाइल से निकालने के लिए धमकाया गया, यह आरोप भी मौर्या पर लगाया गया है ।

संपादकीय भूमिका

मराठी को अभिजात (उच्च) भाषा की श्रेणी मिलने पर भी उसके साथ होनेवाला द्वेष दुर्भाग्यपूर्ण ! ऐसे लोग तत्काल सेवामुक्त कर दिए जाने चाहिए !