Chennai Protest On Brahmin Attack : चेन्नई (तमिलनाडु) में ब्राह्मणों पर आक्रमण के विरुद्ध हिन्दू मक्कल काची’ द्वारा मोर्चा

  • ५ हजार से अधिक लोग उपस्थित

  • ब्राह्मणों पर आक्रमण की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया

  • ब्राह्मण समाज की अपकीर्ति करने वालों पर अभियोग प्रविष्ट करने की मांग

(हिन्दू मक्कल काची का अर्थ है हिन्दू जनता दल)

मोर्चा को उपस्थित ब्राह्मण समज के नागरिक

चेन्नई (तमिलनाडु) – ब्राह्मणों की रक्षा तथा ब्राह्मण समुदाय पर आक्रमणों को रोकने के लिए ‘हिन्दू मक्कल काची’ ने ३ नवंबर, २०२४ को चेन्नई में एक विरोध मोर्चा निकाला । कार्यक्रम में विभिन्न हिन्दू संगठनों के नेताओं ने भाग लिया तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर तमिलनाडु में ब्राह्मणों की समस्याओं के बारे में बात की । ‘हिन्दू मक्कल काची’ के नेता श्री. ‘पाटली मक्कल काची’ के नेता अर्जुन संपत और बीजेपी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री. कारू नागराजन, भाजपा पार्षद उमा आनंदन, शिवाचार्य, भट्टाचार्य, अर्चक आदि बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । इसमें बड़ी संख्या में तमिलनाडु ब्राह्मण एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया ।

 

कार्यक्रम में ब्राह्मणों पर आक्रमण की घटनाओं की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही राज्यपाल से ब्राह्मण समुदाय की अपकीर्ति करने वालों के विरुद्ध नागरिक अधिकार संरक्षण (पीसीआर) अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण प्रविष्ट करने का अनुरोध किया गया ।

इस कार्यक्रम में ५ हजार से अधिक लोग सम्मिलित हुए । इसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे । सनातन संस्था की ओर से पू.(श्रीमती) उमा रविचंद्रन, श्री. नंदकुमार और श्री. जयकुमार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।