‘Sanatan Board’ : आगामी १६ नवंबर को देहली में होनेवाली धर्मसंसद !
‘सनातन बोर्ड’ स्थापित करने की होगी घोषणा !
नई देहली – देश की राजधानी देहली में १६ नवंबर को धर्मसंसद का आयोजन किया गया है । इस धर्मसंसद में धार्मिक नेता अनेक प्रमुख सूत्र उपस्थित करनेवाले हैं । प्रसिद्ध कथाकार देवकीनंदन ठाकुर ने यह जानकारी दी है एवं हिन्दुओं को धर्मसंसद में उपस्थित रहने का आवाहन किया है । उसी प्रकार उन्होंंने हिन्दुओं का ‘सनातन बोर्ड’ स्थापित *करने* का भी आवाहन किया है ।
Sanatan Dharma Sansad to be held on November 16th in Delhi! 🕉️
Announcement by @DN_Thakur_Ji
Key Objectives:
– Establish Sanatan Dharma Board
– Address Love J|h@d
– Protect Cows
– Reclaim Shri Krishna Janmabhoomi
– Safeguard Hindu Girls
– Preserve Sanctity of Hindu Temples… pic.twitter.com/RBydpsbKsL— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 3, 2024
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि,
१. लव जिहाद, गोहत्या तथा श्रीकृष्ण जन्मस्थान की वापसी के साथ अनेक महत्त्वपूर्ण सूत्रों पर इस धर्मसंसद में चर्चा होगी । हम किसी का भी बुरा नहीं करते । हमारी बहनें तथा लडकियां सुरक्षित नहीं । अपनी संस्कृति, धर्म तथा देवी-देवता भी सुरक्षित नहीं । देवी-देवताओं का अपमान होता है । तिरुपति के प्रसाद में चरबी डाल कर हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट किया गया है ।
२. उन्होंने कहा कि देश की संसद तथा हवाईअड्डों की भूमि वक्फ बोर्ड की मालिकी की होने का दावा किया जा रहा है । ऐसी ही परिस्थिति रही, तो १० से १२ -वर्षों में वक्फ बोर्ड पूरे देश पर स्वयं का अधिकार जमाएगा । सनातन बोर्ड के सूत्र पर राजनीतिक पक्षों को प्रतिसाद एवं समर्थन देना पडेगा ।