Minority Hindus Morcha In Bangladesh : बांग्लादेश में ३० हजार से अधिक हिन्दुओं का भव्य मोचा !
हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की !
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के विरुद्ध १ नवंबर को ३०,००० से अधिक हिन्दुओं ने मार्च निकाला तथा हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की । इस समय बड़ी संख्या में पुलिस तथा जवान तैनात थे । देश के कई भागों में इस प्रकार सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं । फिलहाल बांग्लादेश में हिन्दुओं की संख्या 8 प्रतिशत अर्थात १ करोड़ ७० लाख है, जबकि मुसलमानों की संख्या ९१ प्रतिशत है ।
🚩Minority Hindus Morcha In Bangladesh : A grand protest of more than 30,000 Hindus was held in Bangladesh
📢 Demand for the protection of Hindus
👉 One would have to say that Hindus in #Bangladesh are more aware than #Hindus in #India!#HindusarenotsafeinBangladesh… pic.twitter.com/Bxu8ftOcxB
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 2, 2024
१. ‘बांग्लादेश हिन्दू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद’ ने कहा कि ५ अगस्त से अब तक हिन्दुओं पर २ हजार से अधिक आक्रमण हो चुके हैं । हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों का कहना है कि अंतरिम सरकार ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी है । शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से कट्टरपंथी इस्लामवादी तेजी से प्रभावशाली हो गए हैं ।
२. अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का कहना है कि आक्रमण के आंकडे बढा-चढाकर बताए गए हैं ।
३. इससे पहले २६ अक्टूबर को ‘सनातन जागरण मंच’ ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की मांग को लेकर चटगांव में एक विशाल मार्च निकाला था । हिन्दू अल्पसंख्यकों ने ८ प्रमुख मांगों को लेकर आवाज उठाई । कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक बांग्लादेश सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक आंदोलन चलता रहेगा ।
संपादकीय भूमिकायह कहना होगा कि बांग्लादेश के हिन्दू भारत के हिन्दुओं से अधिक जागृत हैं ! |