786 On Bareilly Temple ? : दिवाली के दिन देवी के मंदिर पर लिखा था ‘ ७८६’ !

(‘७८६’ अंक मुसलमानों के लिए एक पवित्र अंक है )

माता गमा देवी के मंदिर पर ‘ ७८६ ‘ लिखने की घटना

बरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां के गोठा खंडुआ गांव में दिवाली के दिन माता गमा देवी के मंदिर पर ‘ ७८६ ‘ लिखने की घटना सामने आई है । जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई । आक्रोशित नागरिकों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है । पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है । मंदिर के जिस स्थान पर ‘ ७८६ ‘ लिखा है, उस स्थान को रंगा गया है ।

पटाखे जला रहे एक हिन्दू के घर पर कट्टर मुसलमानों द्वारा पथराव

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में दिवाली के समय पटाखे जला रहे सचिन नाम के हिन्दू युवक के घर पर कट्टर मुसलमानों की भीड़ ने पथराव कर दिया । सचिन के घर और अन्य हिन्दू घरों को आग लगाने की भी धमकी दी । सचिन की ओर से प्रविष्ट कराई गई आपत्ति में उसके पड़ोसी नसीर, इमरान अंसारी और अनसाया को नाम लिखा गया है ।

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

संपादकीय भूमिका

यदि किसी ने मस्जिद या दरगाह पर ओम या स्वस्तिक बना दिया होता तो देश में आग लग जाती ! ‘ सिर तन से जुदा ‘ (सिर काटने) की घोषणा हो चुकी होती !