India Dangerous For Canada : कनाडा के लिए भारत एक खतरनाक देश !
कनाडा की खुफिया एजेंसी ने २० देशों की सूची में शामिल किया भारत का नाम !
-
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानवादियों का समर्थन हासिल करना चाहते हैं, इसलिए उनकी सरकार इस तरह की नादानी कर रही है । कनाडा की जनता अगले चुनाव में इसका जवाब देगी !!
-
भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ को अब मुस्लिम देशों से भी अधिक कनाडा को भारत के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश घोषित कर देना चाहिए !
ओटावा (कनाडा) – कनाडा की खुफिया एजेंसी ‘कम्युनिकेशन सिक्युरिटी एस्टॅब्लिशमेंट’ (संचार सुरक्षा प्रतिष्ठान) के साइबर डिवीजन ने उन देशों की सूची जारी की है जो वर्ष २०२५-२६ में कनाडा के लिए खतरा सिद्ध होंगे । इसमें भारत को ५वें स्थान पर शामिल किया गया है । भारत के पश्चात चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया हैं। यह सूची कनाडा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है । यह पहली बार है कि कनाडा सरकार द्वारा भारत को इस सूची में शामिल किया गया है।
खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा और भारत के बीच तनाव ने साइबर घटनाओं को बढावा दिया है। भारत सरकार एक अत्याधुनिक साइबर कार्यक्रम तैयार कर रही है, जो कनाडा के लिए कई स्तरों पर खतरा पैदा करता है । संभव है कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपने साइबर कार्यक्रम को तैयार कर रहा है। इसके माध्यम से वह जासूसी करेगा, आतंकवाद से लड़ेगा और दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत करेगा ।