Haveri Waqf Board Land Jihad : हावेरी (कर्नाटक) में हिन्दुओं के मंदिर वक्फ बोर्ड नियंत्रणमें लेने को लेकर तनाव

मुसलमानों के घर पर पथराव तथा वाहन की आगजनी

हावेरी (कर्नाटक) – हावेरी जिले के कडाकोळ गांव में हिंन्दुओं के घर, भूमि तथा मंदिरों को वक्फ बोर्ड नियंत्रण में लेगा इस बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है । हिंन्दुओं को जानकारी मिली कि गांव के मुसलमानों ने यहां के हिंन्दुओं की भूमि वक्फ को देने हेतु याचिका दाखिल की है । इस कारण यहां हिन्दू एवं मुसलमानों में विवाद होकर पथराव की घटना घटी । ३० अक्टूबर देर रात्रि यह घटना घटी ।

१. गांव में मुसलमानों द्वारा हनुमान मंदिर तथा दुर्गा मंदिर के अहाते की भूमि वक्फ भूमि के रूप में घोषित करने हेतु याचिका प्रविष्ट (दाखिल) करने का आरोप स्थानीय हिंन्दुओं ने किया है । तत्पश्चात गांव के हिंन्दुओं न गांंव के मोहम्मद रफी से इस विषय में चर्चा की तो विवाद उत्पन्न हो गया । तदुपरांत लोगों ने मोहम्मद रफी के घर पर पथराव किया । एक मोटरसाइकिल जलाई गई । इस पथराव में ५ लोग घायल हुए । इनमें गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए हुबली भेजा गया है । घटनास्थल पर पुलिस व्यवस्था नियुक्त की गई है । गांव में रक्षित पुलिस की फौज भी नियुक्त की गई है । कहा जा रहा है कि इस प्रकरण में पुलिसकर्मियों ने लगभग ३२ लोगों को बंदी बनाया है । इनमें अधिकांश हिन्दू हैं । गां‍व के हिन्दुओं ने भूमि की टिप्पणी बदलने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि राज्य के व्यवहार मंत्री जमीर अहमद के आदेश के उपरांत भूमि की टिप्पणियां बदली गईं । इसके लिए आदेश भी दिए गए । गांंव क हिंन्दुओं को भय प्रतीत हो रहा है कि उनके घर भी वक्फ के नियंत्रण में जा सकते हैं।

३. वक्फ बोर्ड द्वारा दी गई सूची की जांच कर ब्यौरा भेेजने की प्रक्रिया आरंभ की गई है । इसलिए प्रशासन ने कहा है कि कोई भी संपत्ति वक्फ की नहीं है ।

४. इस प्रकरण के उपरांत मंत्री जमीर अहमद ने कहा कि कडाकोळ गां‍व में विवाद दुःखदायी है तथा वक्फ लोगों की भूमि नहीं लेगा ।

५. कांग्रेस ने मुसलमानाें के तुष्टिकरण हेतु वक्फ बोर्ड को भूमि नियंत्रण में लेने हेतु प्रोत्साहन देने का आरोप भाजपा ने किया है । उन्होंने कहा कि हावेरी के भाजपा सांसद तथा भूतपूर्व सांसद एवं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को वक्फ के विषय में प्रसारित सुचनाएं तत्काल पीछे लेनी चाहिए ।

जमीर अहमद अधिकारियों को निरपराध हिन्दुओं पर
कार्यवाही करने पर विवश कर रहे हैं ! – केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया कि हावेरी जिला पंचायत के कार्यकारी अधिकारियों ने हनुमान मंदिर तथा दुर्गा मंदिर को नियंत्रण में लेने के आदेश दिए हैं । वक्फ बोर्ड के सदस्यों द्वारा वहां मंदिरों को नियंत्रण में लेने हेतु जाने पर लोगों ने इसका विरोध किया । पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं ६० से ७० वर्षों से वहां रहनेवाले स्थानीय हिन्दुओं के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया । उन्हें (वक्फ को )मंदिरों को नियंत्रण में लेना है । स्थानीय लोगों को बेघर करने का उनका प्रयास है । सरकार तथा विशेष रूप से पंचायत के इस कृत्य का मैं तीव्र शब्दों में निषेध करता हूं । निरपराध हिन्दुओं पर कार्यवाही करने पर जमीर अहमद अधिकारियों को ‍विवश कर रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका

वक्फ कानून निरस्त करना कितना आवश्यक हो गया है, यह प्रतिदिन सामने आनेवाली ऐसी घटनाओं से तीव्रता से प्रतीत हो रहा है । हिंन्दुओं को अब केंद्र सरकार पर वक्फ कानून में परिवर्तन करने की अपेक्षा उसे निरस्त करने हेतु दबाव उत्पन्न करना आवश्यक हो गया है !