Donald Trump On Bangladeshi Hindus : राष्ट्रपति बाइडेन और कमला हैरिस ने दुनिया और अमेरिका में हिन्दुओं की अनदेखी की ! – ट्रंप का आरोप

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की निंदा !

(बाएंसे) डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

वाशिंगटन ( अमेरिका ) – मैं बांग्लादेश में हिन्दुओं, ईसाइयों तथा अन्य अल्पसंख्यकों के विरुद्ध जंगली हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं । इन सभी पर भीड ने आक्रमण किया और लूटपाट की । वे लोग पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में हैं । मेरे राष्ट्रपति रहते ऐसा कभी नहीं हुआ । राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनिया और अमेरिका में हिन्दुओं की उपेक्षा की है। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाया कि राष्ट्राध्यक्ष बाइडेन और उपाध्यक्ष कमला हॅरीस इजराइल से यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक लोगों के लिए आपदा ला रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका में हिन्दुओं को दिए अपने दिवाली संदेश के साथ उपरोक्त आरोप लगाए । यह पहली बार है जब ट्रंप ने बांग्लादेश मुद्दे पर अपनी राय रखी है ।

संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए ५ नवंबर को मतदान होगा। डोनाल्ड ट्रंप का सीधी टक्कर डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस से है ।

१. ट्रंप ने पोस्ट में कहा, “हम अमेरिका को फिर से शक्तिशाली बनाएंगे और शांति लाएंगे।” हम कट्टरपंथी वामपंथ की धार्मिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध हिन्दू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे । हम आपकी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे ।

२. भारत के साथ संबंधों को लेकर ट्रंप ने कहा, ”मेरे प्रशासन में हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान संबंधों को दृढ करेंगे । ”

३. कमला हैरिस अधिक नियमों और अधिक करों के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की, नियमों में कटौती की, अमेरिकी ऊर्जा प्रणाली की जटिलता को कम किया और इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई। हम इसे फिर से करेंगे, पहले से भी बड़ा और अच्छा ! हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।

४. अपने पोस्ट के अंत में ट्रंप ने लिखा, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं । मुझे आशा है कि दीपोत्सव के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत होगी !

संपादकीय भूमिका 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है और ट्रम्प उम्मीदवार हैं और वह ऐसा अब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह अमेरिका में हिन्दुओं के वोट प्राप्त करना चाहते हैं। यद्यपि कमला हैरिस भारतीय मूल की हिन्दू हैं, किंतु उन्होंने कभी भी हिन्दुओं के विरुध्द अत्याचार पर कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए अगर ट्रम्प स्वयं को हिन्दुओं से अपनत्व प्राप्त करते हैं तो आश्चर्यचकित न हों !