Muslim Population In India : वर्ष २०५० तक भारत में मुसलमानों की जनसंख्या ३१ करोड हो जाएगी

  • प्यू रिसर्च सेंटर सर्वेक्षण !

  • भारत विश्व में सबसे अधिक मुसलमानों वाला देश बन जाएगा

  • १ प्रतिशत घट जाएगी हिन्दुओं की जनसंख्या !

नई दिल्ली – अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर ने ‘द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रीजन’ नाम से एक सर्वे किया है । इसके अनुसार, वर्ष २०५० तक भारत विश्व का सबसे अधिक मुसलमान जनसंख्या वाला देश बन जाएगा । वर्तमान में इंडोनेशिया में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक है । भारत में मुसलमानों की संख्या ३१ करोड से अधिक हो जाएगी । यह देश की आबादी का १८ प्रतिशत होगा । वहीं, हिन्दू ७७ प्रतिशत होंगे ।

सर्वे के अनुसार, २०५० तक विश्वभर में हिन्दुओं की जनसंख्या लगभग ३४ प्रतिशत से बढकर १४० करोड हो जाएगी । यह विश्व जनसंख्या का मात्र १४.९ प्रतिशत होगा ।

अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा बांग्लादेश में और भी कम होंगे हिन्दू !

वर्ष २०५० में अल्प जन्म दर, धर्मांतरण, प्रवास आदि के कारण अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं की जनसंख्या और भी अल्प हो जाएगी ।

अ. २०१० में पाकिस्तान में १.६ प्रतिशत हिन्दू थे । वर्ष २०५० में यह १.३ प्रतिशत होगी ।

आ. २०१० में बांग्लादेश में ८.५ प्रतिशत हिन्दू थे । वर्ष २०५० में इसके ७.२ प्रतिशत होने का अनुमान है ।

इ. २०१९ में अफगानिस्तान में ०.४ प्रतिशत हिन्दू थे । अब इसके ०.३ प्रतिशत होने का अनुमान है । (इन देशों में हिन्दुओं पर वर्तमान उत्पीड़न को देखते हुए, क्या वे वर्ष २०५० तक जीवित रहेंगे ? यही प्रधान है ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

  • इससे यह स्पष्ट है कि वर्ष २०४७ तक जिहादियों का भारत को इस्लामिक देश बनाने का सपना साकार हो जायेगा । इसके पश्चात जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हुआ वही भारत में होगा ।’ इसे देखते हुए अब हिन्दुओं के लिए संगठित होकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना जीवन-मरण का प्रश्न बन गया है !
  • हिन्दुओं को ध्यान देना चाहिए कि कोई भी पाखंडी, अधार्मिक राजनीतिक दल इस जनसंख्या वृद्धि और उसके बाद हिन्दुओं की स्थिति के बारे में हिन्दुओं को सूचित नहीं करेगा !