कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में सरकारी जमीन पर मस्जिद बना दी गई !

दाऊद इब्राहिम के नाम पर, आरोप करने वाले हिंदू व्यक्ति को हत्या की धमकी

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां गढिया चिंतामणि गांव में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर एक मस्जिद और ईदगाह (नमाज पढने का स्थान ) के अवैध निर्माण का प्रकरण उजागर हुआ है। इसके विरुद्ध आरोप करने वाले एक हिन्दू को कुख्यात गुंडा दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी दी जा रही है। यह मस्जिद सडक के किनारे बनी हुई है। बताया जाता है कि ये निर्माण तब हुआ था , जब प्रदेश में समाजवादी दल की सरकार थी। इस प्रकरण में पूर्व ग्राम प्रधान इस्लाम अंसारी की भूमिका पर भी प्रश्न उठाए गए हैं। प्रशासन प्रकरण का अन्वेषण कर रहा है।

इस संबंध में गांव के रवींद्र शाही ने प्रशासन से आरोप किया है। शाही समेत कई अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि इन धार्मिक स्थलों के कारण नागरिकों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। रवींद्र शाही के अनुसार जब से उन्होंने इन अवैध निर्माणों के संबंध में आरोप लगाए हैं , तब से उन्हें और उनके परिवार को जीवित मारने की धमकियां मिल रही हैं। ये धमकियां दाऊद इब्राहिम के नाम पर दी जा रही हैं। ये धमकियां सामाजिक माध्यमों पर दी गई हैं।

सनातन सेना’ संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा !

कुशीनगर के हिन्दू संगठन ‘सनातन सेना’ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध मस्जिद और ईदगाह को तत्काल ध्वस्त करने की मांग की है। संगठन के प्रमुख अर्जुन किशोर ने कहा, “यदि प्रशासन ने शीघ्र ही अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया तो उसी स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।” सनातन सेना ने इस अवैध निर्माण को लेकर इस्लाम अंसारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की है

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए, ऐसी घटना होनी ही नहीं चाहिए! सरकार को त्वरित कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करना चाहिए और हिन्दू आरोप कर्ता को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए !