Chinese Businesses To Face Loss In Diwali : दीपावली में चीन के व्यापारियों को १ लाख २५ हजार करोड़ रुपए का घाटा होने की संभावना !
भारतीयों की स्वदेशी वस्तुओं को प्रधानता !
नई देहली – ‘ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया’ से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में दीपावली की खरीदारी में चीन निर्मित वस्तुओं की बिक्री घट गई है । इससे चीन के व्यापारियों को लगभग १ लाख २५ हजार करोड रुपए का घाटा होने की संभावना है ।
इस संगठन के महासचिव तथा देहली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि देशभर की दुकानों में ‘वोकल फॉर लोकल’ (स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय को प्रोत्साहित करना) का प्रभाव दिख रहा है । समूचे बाजार में विक्रय की ९० प्रतिशत वस्तुएं भारतीय हैं । यह हम सब भारतीयों के लिए हर्ष का विषय है । नागरिक दिवाली की खरीदारी करते समय अधिकाधिक भारतीय वस्तुएं खरीदें, यह आवाहन भी उन्होंने किया ।