अमरीका में सम्पन्न हुआ बांग्लादेश के हिन्दू नरसंहार को उजागर करने वाला विश्व सम्मेलन
लॉस एंजेलिस (अमरीका) – बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध और आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है । इस परिस्थिति में हम शान्त नहीं बैठ सकते । उनका नरसंहार रोकने के लिए उनके साथ मजबूती से खडे रहेंगे, ऐसा आश्वासन ‘केपीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के संस्थापक-अध्यक्ष काली प्रदीप चौधरी ने दिया । २६ अक्तूबर को यहां ‘बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू, बौद्ध और आदिवासियों का नरसंहार’, इस विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय परिषद में वे मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे, ऐसी जानकारी ‘वर्ल्ड हिंदु फेडरेशन’ने ‘सनातन प्रभात’ को दी है ।
बांग्लादेश में ‘हिंदु बुद्धिस्ट ऐंड क्रिश्चयन युनिटी काऊंसिल’, ‘वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन’, ‘ह्युमन राइट्स काँग्रेस फॉर बांगलादेश मायनॉरिटीज’ आणि ‘वर्ल्ड बुद्धिस्ट फेडरेशन’ ने संयुक्त रूप से इस परिषद का आयोजन किया था । अमरीका के सांसद राजा *कृष्णमूर्ति* इस परिषद के सह-अध्यक्ष थे । स्वामी शुभानंद पुरी परिषद के संयोजक होने के साथ साथ संचालक भी थे । इस परिषद में विश्वभर के अनेक संगठनों के नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए थे । पाकिस्तान के धार्मिक नेता स्वामी रामनाथ मिश्रा, बांग्लादेश के चिन्मयकृष्ण दास ब्रह्मचारी, अमरीका के बिपुलानंद थेरो की उपस्थिति का भी परिषद को लाभ हुआ ।
इस परिषद को अमरीकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, मानवाधिकार अधिवक्ता रिचर्ड एल्. बेन्किन, धीमान देव चौधरी, टर्नी अशोक कर्माकर, श्रद्धानंद सीतल, श्यामल मजूमदार, डॉ. कांदा स्वामी, आशु मोंगिया, रिचा गौतम, स्वीडन की चित्रा पॉल, बांग्लादेश के अधिवक्ता राणा दासगुप्ता, फ्रान्स के दीपन मित्रा इत्यादि वक्ताओं ने सम्बोधित किया ।
यहां बोलते समय प्रत्येक ने बांग्लादेश के हिन्दुओं, बौद्धों एवं आदिवासियों पर होने वाले क्रूर हमलों, मन्दिरों तथा मूर्तियों की तोडफोड, हिन्दू, बौद्ध एवं आदिवासी लडकियों का अपहरण, बलात्कार के साथ साथ धर्मान्तरण, घरों की आगजनी, सम्पत्ति का हनन, आदि विषयों पर चिन्ता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की परिस्थिति पर विश्वभर के हिन्दुओं को बहुत चिन्ता है । सभी वक्ताओं ने बांग्लादेश की अन्तरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार रोकने एवं उनके मानवाधिकार सुनिश्चित करने के लिए ठोस पहल करने की मांग की ।
अमरीका को शान्तिपूर्ण, लोकतान्त्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश चाहिए । – राजा कृष्णमूर्तिअमरीका के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के उत्पीडन से केवल वे ही नहीं, अपितु अमरीकी कांग्रेस के सभी सदस्य चिन्तित हैं । अमरीका शान्तिपूर्ण, लोकतान्त्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश चाहता है । |