Australia Hindu Temples Vandalised : ऑस्ट्रेलिया की राजधानी में हिंदुओं के २ मंदिरों की तोडफोड एवं चोरी

शिवलिंग तोडा !

हिन्दुओं के मंदिरों की तोडफोड

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में २ हिन्दू मंदिरों पर चेहरा छुपाकर कर आए ४ अज्ञातों ने २६ अक्टूबर की दोपहर आक्रमण कर उन्हें तोडा तथा यहां की मूल्यवान वस्तुओं की चोरी भी की । साथ ही चोरों ने शिवलिंग तथा शिवजी की मूर्ति भी तोडी । कैनबरा में प्रतिवर्ष के समान दीपावली मेले का आयोजन करते समय यह आक्रमण हुए । ऑस्ट्रेलिया में हिन्दुओं के मंदिरों पर बढते आक्रमणों के कारण वहां के हिन्दुओं में भय तथा असुरक्षा का वातावरण निर्माण हुआ है ।

१. ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ समाचारपत्र में दिए समाचार के अनुसार ४ लोेग काले रंग के चौपहिये वाहन से फ्लोररी के हिन्दू मंदिर तथा सांस्कृतिक केंद्र में आए । इन चारों ने चेहरे कपडे से छुपाए हुए थे । उन्होंने मंदिर का मुख्य प्रवेशद्वार तोडा तथा अंदर से ४ दानपेटियों को लेकर भाग गए । इन में एक दानपेटी लगभग २०० किलो की थी । इनमें सहस्त्रों डॉलर के नोट थे ।

२. मंदिर के उपाध्यक्ष तरुण अगस्ती ने कहा कि इस घटना से हम अत्यंत दु:खी तथा व्यथित हुए हैं । हमारे मंदिर तथा समाज का यह घोर अपमान है । हम हमारे समुदाय को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम इस प्रकरण की विस्तृत रूप से जांच करने हेतु स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं, जिससे अपराधियों को दंड मिलना सकेगा । इस घटना का परिणाम केवल हिन्दू समुदाय पर ही नहीं होगा, अपितु कैनबरा के विविध समाज में एक-दूसरे का सम्मान, सहिष्णुता तथा सर्वसमावेशकता के मूल्यों पर भी आक्रमण है ।

हिंदुओं के मंदिरों की तोडफोड

३. ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के समाचार के अनुसार, इस मंदिर को तोडने के पश्चात आक्रमणकारी दोपहर २ बजे श्री विष्णु शिव मंदिर की ओर गए । इस समय मंदिर के पुजारी तथा व्यवस्थापक भोजन के लिए बाहर गए थे । आक्रमणकारियों ने लोहे की सलाख से मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड कर अंदर प्रवेश किया । उन्होंने मंदिर के स्वागतकक्ष को तोडा तथा दानपेटियों को हथौडे की सहायता से तोड कर नकद राशि लूट ली । उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में घुस कर वहां के कपडों की अलमारी तथा वसंत मंडप को हानि पहुंचाई । इस समय उन्होंने मंदिर का शिवलिंग भी तोडा ।

४. इस संदर्भ में श्री विष्णु शिव मंदिर के अध्यक्ष थामो श्रीधरन् ने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया सरकार को आवाहन करना चाहता हूं कि वे हमारे मंदिर तथा समुदाय की सुरक्षा के लिए हमें आवश्यक सहयोग दें ।

६. इन आक्रमणकारियों द्वारा प्रयुक्त वाहन पर क्रमांक तो था; परंतु क्या यह वाहन चोरी का था अथवा वाहन क्रमांक गलत था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ । वर्तमान में पुलिसकर्मी दोनों ही घटनाओं का अन्वेषण कर रहे हैं ।

हिन्दुओं के मंदिरों की तोडफोड

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों की ओर से अनेक मंदिरों पर आक्रमण हुए हैं !

वर्ष २०२३ में भी आस्ट्रेलिया में हिन्दुओं के ५ मंदिरों पर आक्रमण हुए थे । ब्रिस्बेन में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों ने आक्रमण किया था । मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में स्थित इस्कॉन मंदिर की दीवार पर हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ लिखा था ।

विक्टोरिया में करम डाउन्स के श्री शिव विष्णु मंदिर को भी तोडफोड करनेवाले लोगोें ने लक्ष्य बनाया तथा मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर में भारतविरोधी चित्र रंगे गए । ‘मोदी को आतंकवादी घोषित करें’, ऐसे शब्दों में सिडनी में स्वामीनारायण मंदिर का भी अनादर किया गया । खालिस्तानी समर्थकों ने मेलबर्न के कालीमाता मंदिर में कट्टर हिन्दू गायक कन्हैया मित्तल के भजन का कार्यक्रम आयोजित न करने की धमकी दी थी ।

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है ।
केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

संपादकीय भूमिका

आस्ट्रेलिया में हिन्दुओं के मंदिरों पर हुए आक्रमणों का इतिहास देखने पर ध्यान में आता है कि यह कृत्य खालिस्तानियों का ही है ! हिन्दुओं के त्योहार के समय खालिस्तानी जानबूझकर हिन्दुओं को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे लोगों की नियंत्रित करने हेतु भारत सरकार काे प्रयास करना आवश्यक है !