USA Illegal Immigration : अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले ९० सहस्र ४१५ भारतीयों को बनाया बन्दी !

वॉशिंग्टन (अमरीका) – पिछले वर्ष अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले ९० सहस्र ४१५ भारतीयों को बन्दी बनाया गया । ‘यूएस कस्टम्स ऐंड बॉर्डर प्रोटेक्शन’ (सीबीपी) विभाग ने अक्तूबर २०२३ से सितम्बर २०२४ के कालखण्ड में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोगों के आँकडे घोषित किए हैं ।

इन आँकडों के अनुसार गत वर्ष २९ लाख लोगों को अवैध रूप से अमरीका की सीमा पार करने के कारण बन्दी बनाया गया था । उनमें से ९० सहस्र ४१५ भारतीय थे । भारतीय संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीमा पार करने वाले ५० प्रतिशत से अधिक भारतीय गुजरात राज्य के नागरिक थे । अमरीका की सीमा पार करने के लिए ये लोग कनाडा सीमा या मेक्सिको डन्की मार्ग का उपयोग करते हैं । इस समय कनाडा से सीमा पार करने वाले भारतीयों की संख्या सर्वाधिक थी । मेक्सिको डन्की मार्ग के स्थान पर कनाडा सीमा उनकी पहली पसन्द रहती है ।

डंकी मार्ग द्वारा अमरीका में पहुंचने के लिए मात्र ५० से ७० लाख रुपयों का खर्च !

भारत से मेक्सिको डंकी मार्ग द्वारा अमरीका में पहुंचने का खर्च औसतन २० से ५० लाख रूपए है । कभी कभी यह खर्च ७० लाख रुपयों तक पहुंच जाता है । इस कार्य में कुछ मध्यस्थ भी सम्मिलित हैं ।