Kerala Gold Raid : केरल में ‘जीएसटी’ सोने के आभूषण निर्माताओं पर छापेमारी: १२० किलो सोना जब्त !
तिरुवनंतपुरम (केरल) – राज्य वस्तु और सेवा कर विभाग की खुफिया और प्रवर्तन शाखा, त्रिशूर ने केरल के त्रिशूर में सोने के आभूषण निर्माताओं पर छापा मारा और १२० किलोग्राम अनगिनत सोना जब्त किया । राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अनुमानित ७०० अधिकारियों ने हाल ही में ७८ स्थानों पर छापेमारी की । अधिकारियों ने ५ वर्ष की कर चोरी के प्रमाण उजागर किए ।
यह कार्यवाई राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा राज्य में अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी में से एक है । छापेमारी में आभूषण कारखानों का पता चला, जहां सोने को पिघलाकर बनाया जाता है । इसके साथ ही सोना कारोबारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई ।
अधिकारियों के अनुसार, इस बार यह बात सामने आई कि कई उत्पादक बिना कर चुकाए सोने के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं । कई मालिकों ने कर चोरी की है । अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में कर चोरी के प्रमाण मिले हैं ।