पाकिस्तान में प्रति वर्ष १ सहस्त्र अल्पसंख्यक महिलाओं का शोषण होता है !
संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के विषय में बोलने पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वार्षिक बैठक में महिलाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा के समय पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का उल्लेख कर भारत के विरुद्ध स्थिति बनाने का प्रयास किया । भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास की निंदा करते हुए करारा उत्तर दिया । संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि उस देश का यह प्रयास निंदनीय है और इसे पूरी तरह से अनदेखा किया जाना चाहिए । हम जानते हैं कि उस देश में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर हिंदू , सिख और ईसाइयों की महिलाओं की स्थिति दयनीय है। देश के मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार , इस अल्पसंख्यक समुदाय की लगभग १ सहस्त्र महिलाएं हर वर्ष अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और विवाह का शिकार होती हैं।
संपादकीय भूमिकागैंडे की खाल वाला पाकिस्तान शब्दों को नहीं बल्कि हथियारों की भाषा को समझता है और उसे उसी भाषा में उत्तर देने की आवश्यकता है ! |