MP Assistance : मध्य प्रदेश सरकार बलात्कार पीडित लड़कियों को सहायता के रूप में देगी प्रति माह ४ हजार रुपए
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार अवयस्क बलात्कार पीडित गर्भवती लड़कियों को तथा बलात्कार से जन्मे बच्चों के लिए शीघ्र ही एक योजना आरंभ करने जा रही है । यह योजना केंद्र सरकार के निर्भया निधि से चलाई जाएगी । इसके अंतर्गत पीडिता का वय २३ वर्ष पूरा होने तक अथवा नोकरी मिलने तक (जो भी पहले होगा) उसके पालन पोषण के लिए प्रति माह रुपए ४ हजार दिए जाएंगे । निर्भया निधि से प्रत्येक जनपद को १० लाख रुपए दिए जाएंगे । यह राशि जनपद के जिलाधिकारी की स्वीकृति से पीड़िता को सहायता के लिए व्यय की जा सकेगी ।