Bihar Temple Idols Vandalized : भागलपुर (बिहार) में मंदिरों में मूर्तियों की तोड़फोड़।
|
भागलपुर (बिहार) – १९ अक्टूबर की रात यहां सन्हौला क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री दुर्गा देवी, श्री राम, सीता, राधा और श्री कृष्ण की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। मूर्तियों के आभूषण चोरी किए गये। इस घटना से आहत भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे यहां तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई । यहां पहुंची पुलिस ने पहले लाठियां भांजी और फिर हवाई फायरिंग की । यहां लोगों ने थाने का भी घेराव किया । सवाल उठ रहा है कि ‘थाने के पीछे मंदिर में ऐसा कैसे हुआ ?’
Miscreants vandalize the Murti (idol) in a temple at Bhagalpur, Bihar
Details:
▫️Ornaments of the Murti are missing.
▫️Angered crowd pelt stones on police.
▫️Lathi charge and firing in the air by the Police.
▫️Hindus feel that such an incident should not happen when there is… pic.twitter.com/fF4EYGto51
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 20, 2024
सुबह इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । पुलिस द्वारा लाठियां भांजने पर उन पर पथराव किया गया। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
संपादकीय भूमिका
|
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर ‘पागल’ घोषित कर दिया !पुलिस ने इस तोडफोड के सिलसिले में एक व्यक्ति को बंदी बनाया है । इस संबंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बंदी आरोपी ‘पागल’ है । पुलिस ने अपील की है, ”सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और अफवाहें न फैलाएं ।”
|