Bangladesh Interim Govt Threatens India : (और इनकी सुनिए…. ) ‘यदि भारत शेख हसीना के प्रत्यर्पण को नकारता है, तो हम कडा विरोध करेंगे !’
देश की अंतरिम सरकार ने एक बार पुन: भारत को दी धमकी !
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के वैधानिक परामर्शदाता आसिफ नजरूल ने कहा, “यदि भारत शेख हसीना के प्रत्यर्पण को नकारता है, तो बांग्लादेश भारत का कडा विरोध करेगा, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण द्वारा हसीना के विरुद्ध बंदी बनाने के वारंट निकालने के उपरांत नजरूल ने यह वक्तव्य दिया। ‘‘ न्यायाधिकरण ने अधिकारियों को शेख हसीना और ४५ सह-अभियुक्तों को १८ नवंबर तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। बांग्लादेश में शेख हसीना के विरुद्ध अनुमानित २०० प्रकरण लंबित हैं। जिनमें से अधिकांश छात्र विरोध प्रदर्शन के समय हुई हत्याओं से संबंधित हैं।
“Bangladesh Interim Govt Issues Threat! 🚨
Demands India extradite Sheikh Hasina or face opposition!
But when will India protect Hindus in Bangladesh?
When will India warn that if there is even a single attack on Hindus in Bangladesh, Indian forces will enter Bangladesh?… pic.twitter.com/BhHiP8RYFJ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 19, 2024
१. एक बांग्लादेशी समाचार वाहिनी से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि भारत में एक कानूनी व्यवस्था है; किन्तु यदि हसीना सच्चाई से स्वीकृति देती हैं तो भारत निश्चित रूप से हसीना को वापस (बांग्लादेश) भेजने के लिए बाध्य होगा।
२. बांग्लादेश और भारत के मध्य पूर्व से से ही प्रत्यर्पण संधि है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने हसीना की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए कहा, ‘जैसा कि हमने पहले भी कहा है, शेख हसीना सुरक्षा कारणों से अत्यअल्प काल के लिए यहां आई थीं और अभी भी यहीं हैं।’
संपादकीय भूमिकायदि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर कोई आक्रमण हुआ तो, भारत कब चेतावनी देगा कि, ‘भारतीय सेना बांग्लादेश में घुस जाएगी?’ |