PAK Supports Canada Khalistanis : पाकिस्तान कनाडा में खालिस्तानियों का समर्थन कर रहा है !
कनाडा के सरकारी तंत्र के प्रमुखों का कुछ दिन पूर्व का वक्तव्य सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित
ओटावा (कनाडा) – कनाडा की ‘सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विस’ की संचालक वेनेसा लौइड ने २७ सितंबर को वक्तव्य करते हुए कहा था, ‘पाकिस्तान कनाडा की राजनीति को प्रभावित करने हेतु महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । खालिस्तानियों का समर्थन करने हेतु पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है ।’ यह वक्तव्य अब सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हुआ है । वेनेसा का यह वक्तव्य, कनाडा की चुनाव प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप की जांच हेतु जारी सुनवाई की प्रक्रिया का एक भाग था ।
Pakistan is supporting the #Khalistani movement in Canada !
Statement by the Canadian Security Intelligence Service representative #Canada circulated on social media
Why is Prime Minister Trudeau not talking about this ?#Khalistan #CanadaVsIndia #CanadaIndiaRelations… pic.twitter.com/YjgzeI0XCz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 16, 2024
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बिना कोई प्रमाण के भारत पर आरोप लगाने के उपरांत वेनेसा का पाकिस्तान के संदर्भ में यह वक्तव्य प्रसारित हुआ है ।
संपादकीय भूमिकाइस विषय में प्रधानमंत्री ट्रुडो चुप क्यों हैं ? |